धारा 3 बीएनएसएस | निर्देशों का अर्थ लगाना | Section 3 BNSS, 2023 | भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 3 में निर्देशों का अर्थ लगाने से सम्बंधित प्रावधान किये गए है, जिसका सार इस प्रकार है – 

धारा 3 बीएनएसएस | निर्देशों का अर्थ लगाना

(1) जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो, किसी विधि में, किसी क्षेत्र के संबंध में, किसी मजिस्ट्रेट, बिना किसी विशेषक शब्दों के, प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट या द्वितीय वर्ग मजिस्ट्रेट के प्रति किसी निर्देश का, ऐसे क्षेत्र में अधिकारिता का प्रयोग करने वाले, यथास्थिति न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग या न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय वर्ग के प्रतिनिर्देश के रूप में अर्थ लगाया जाएगा।

(2) जहां, इस संहिता से भिन्न किसी विधि के अधीन, किसी मजिस्ट्रेट द्वारा किए जा सकने वाले कृत्य ऐसे मामलों से संबंधित हैं –

(क) जिनमें साध्य या मूल्यांकन या छानबीन या कोई ऐसा विनिश्चय करना अंतर्वलित है जिससे किसी व्यक्ति को किसी दंड या शास्ति की अन्वेषण, जांच या विचारण लंबित रहने तक अभिरक्षा में निरोध की आंशका में डालता हो या जिसका प्रभाव उसे किसी न्यायालय के समक्ष विचारण के लिए भेजना होगा, वहां वे कृत्य इस संहिता के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किए जायेगें: या

(ख) जो प्रशासनिक या कार्यपालक प्रकार के है जैसे अनुज्ञप्ति का अनुदान, अनुज्ञप्ति का निलंबन या रद्द किया जाना, अभियोजन की मंजूदरी या अभियोजन वापस लेना, वहां वे खंड (क) के उपबंधों के अधीन रहते हुए, कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा किए जा सकते हैं।

धारा 3 बीएनएसएस – Bare Act hindi

महत्वपूर्ण धारा

 

 

धारा 2 बीएनएसएस | परिभाषाएं | Section 2 BNSS 2023

BNNS धारा 1, संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ | Section 1 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023

भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित प्रावधान | अनुच्छेद 52 से 62 | Article 52 to 62 in Hindi

संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्त्व क्या है? अनुच्छेद 36 से 51-क | भारत का संविधान