धारा 12 बीएनएसएस | न्यायिक मजिस्ट्रेटो की स्थानीय अधिकारिता | Section 12 BNSS, 2023

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023
अध्याय 2 – दंड न्यायालयों और कार्यालयों का गठन

न्यायिक मजिस्ट्रेटो की स्थानीय अधिकारिता | Sec. 12 BNSS, 2023 | धारा 12 बीएनएसएस

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 12 में न्यायिक मजिस्ट्रेटो की स्थानीय अधिकारिता से सम्बंधित प्रावधान किये गए है, जिसका सार इस प्रकार है – 

धारा 12 : न्यायिक मजिस्ट्रेटो की स्थानीय अधिकारिता –

(1) उच्च न्यायालय के नियंत्रण के अधीन रहते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समय समय पर उन क्षेत्रों की स्थानीय सीमाएं सुनिश्चित कर सकेगा जिसके अंदर धारा 9 या धारा 11 के अधीन नियुक्त मजिस्ट्रेट उन सभी शक्तियों का या उनमे से किन्ही का प्रयोग कर सकेंगे, जो इस संहिता के अधीन क्रमशः उनमें विनिहित की जाए|

परंतु विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय उस स्थानीय क्षेत्र के भीतर, जिसके लिए यह स्थापित किया गया है, किसी स्थान में अपनी बैठक कर सकेगा।

(2) ऐसे परिनिश्चय द्वारा जैसा उपबंधित है उसके सिवाय, प्रत्येक ऐसे मजिस्ट्रेट की अधिकारिता और शक्तियों का विस्तार जिले में सर्वत्र होगा।

(3) जहाँ धारा 9 या धारा 11 के अधीन नियुक्त किसी मजिस्ट्रेट की स्थानीय अधिकारिता का विस्तार किसी उस जिले के जिसमें वह मामूली तौर पर न्यायालय की बैठके करता है, बाहर किसी क्षेत्र तक है वहां इस संहिता में सेशन न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के प्रति किसी निर्देश का ऐसे मजिस्ट्रेट के संबंध में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो, यह अर्थ लगाया जाएगा कि वह उसकी स्थानीय अधिकारिता के भीतर संपूर्ण क्षेत्र में उक्त जिला के संबंध में अधिकारिता का प्रयोग करने वाले, यथास्थिति, सेशन न्यायालय वा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के प्रति निर्देश है।

धारा 12 बीएनएसएस – Bare Act hindi

महत्वपूर्ण धारा

धारा 11 बीएनएसएस | विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट | Section 11 BNSS, 2023

धारा 10 बीएनएसएस | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आदि | Section 10 BNSS, 2023

धारा 9 बीएनएसएस | न्यायिक मजिस्ट्रेटों के न्यायालय | Section 9 BNSS, 2023

धारा 1 बीएनएसएस | संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ | Section 1 BNSS, 2023

धारा 2 बीएनएसएस | परिभाषाएं | Section 2 BNSS, 2023

धारा 3 बीएनएसएस | निर्देशों का अर्थ लगाना | Section 3 BNSS, 2023

धारा 4 बीएनएसएस | बीएनएस 2023 और अन्य विधियों के अधीन अपराधों का विचारण | Section 4 BNSS, 2023

धारा 5 बीएनएसएस | व्यावृति | Section 5 BNSS, 2023

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *