धारा 11 बीएनएसएस | Section 11 BNSS, 2023

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 11 बीएनएसएस में “विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट” का उल्लेख किया गया है, जिसका सार इस प्रकार है|

धारा 11 बीएनएसएस

धारा 11 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट –

(1) यदि केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय से ऐसा करने के लिए अनुरोध किया जाता है तो वह किसी व्यक्ति को जो सरकार के अधीन कोई पद धारण करता है या जिसने कोई पद धारण किया है, किसी स्थानीय क्षेत्र में, विशिष्ट मामलों या विशिष्ट वर्ग के मामलों के संबंध में प्रथम वर्ग या द्वितीय वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट को इस संहिता द्वारा या इसके अधीन प्रदत्त की गयी या प्रदत्त की जा सकने वाली सभी या कोई शक्तियां प्रदत्त कर सकेगा:

परन्तु ऐसी कोई शक्ति ऐसे किसी व्यक्ति को प्रदत्त नहीं की जाएगी जब तक उसके पास विधिक मामले के सम्बन्ध में ऐसी अर्हता का अनुभव नहीं है जो उच्च न्यायालय, नियमों द्वारा विनिर्दिष्ट करें|

(2) ऐसे मजिस्ट्रेट विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कहलायेंगे और एक समय में एक वर्ष से अनधिक की इतनी अवधी के लिए नियुक्त्किए जाऐगें जो उच्च न्यायालय, साधारण या विशेष आदेश द्वारा निर्देश दे|

 

धारा 11 बीएनएसएस – Bare Act in hindi

महत्वपूर्ण धारा

धारा 10 बीएनएसएस | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आदि

धारा 9 बीएनएसएस | न्यायिक मजिस्ट्रेटों के न्यायालय | Section 9 BNSS in Hindi

धारा 8 बीएनएसएस | सेशन न्यायालय | Section 8 BNSS, 2023

धारा 7 बीएनएनएस | प्रादेशिक खंड | Section 7 BNNS, 2023

धारा 6 बीएनएनएस | दंड न्यायालयों के वर्ग | Section 6 BNNS, 2023

धारा 5 बीएनएनएस | व्यावृति | Section 5 BNNS 2023