इस लेख में अभिवचन किसे कहते है | अभिवचन के प्रकार एंव इसके मुख्य उद्देश्य क्या है? आदि पर चर्चा की गई है, यदि आप वकील, विधि के छात्र या न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की  तैयारी कर रहे है, तब आपके लिए अभिवचनों के बारें में जानना अत्यंत आवश्यक है –

परिचय – अभिवचन क्या है

जैसा की हम जानते है की न्याय प्रशासन एंव न्यायिक प्रक्रिया में अभि-वचन का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया स्वत: चालित नहीं होती है उसे चलाना पड़ता है और उसे चलाने के लिए पक्षकारों को न्यायालय में वाद्पत्र या लिखित कथन प्रस्तुत करने पड़ते है, जिसे अभिवचन कहा जाता है|

एक तरह से यह कहा जा सकता है अभि-वचनों से ही न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलती है और किसी मामले में सफलता या निराशा अभिवचन पर ही निर्भर करती है| प्रत्येक न्यायिक प्रक्रिया अभिवचन से ही प्राम्भ होती है, अभिवचन जितना संक्षिप्त, स्पष्ट एवम सुगठित होगा, न्यायिक प्रक्रिया उतनी ही सरल एवं शीघ्रगामी हो जायेगी।

यही कारण है कि, प्रकरण में अभिवचन तैयार करने का कार्य कुशल, अनुभवी एंव वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा ही किया जाना चाहिए इसके अलावा न्यायिक अधिकारीयों से भी यह अपेक्षा की जाती है कि, वे सिविल मामले में अंतिम व्यादेश जारी करने या विवाद्यकों की विरचना करने से पूर्व अभिवचनों का भली भाँती परिक्षण कर लें|

यह भी जाने – आरोप की परिभाषा एंव उसकी अन्तर्वस्तु का उल्लेख । संयुक्त आरोप किसे कहते है

अभिवचन किसे कहते है

सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश 6 नियम 1 के अनुसार अभिवचन से तात्पर्य वादपत्र या लिखित कथन से है| Pleading का हिन्दी अर्थ अभिवचन है, जिसमे वादपत्र (Plaint) या लिखित कथन (written statement) दोनों शामिल होते है।

इस तरह अभि-वचन में वादपत्र एंव लिखित कथन जिसे जवाब-दावा भी कहा जाता है दोनों शामिल होते है, यानि इन दोनों का संयुक्त नाम ही अभिवचन है|

ओजर्स के अनुसार – अभिवचन प्रत्येक पक्षकार द्वारा लिखित में प्रस्तुत किए गए वे कथन होते हैं जिनमें वह अपने उस विवाद का उल्लेख करता है जिस पर विचारण (trial) होना है एवं जिसमे वह ऐसे सब विवरणों को प्रस्तुत करता है जो उसके विपक्षी के लिए, उत्तर में अपना मामला (Case) तैयार करने के लिए जानने की आवश्यकता हो। 

पी. सी. मोघा के अनुसार – अभिवचन से तात्पर्य ऐसे कथन से है जिसको मामले में प्रत्येक पक्षकार लिखित रूप मे तैयार करता है तथा जिसमें वह यह बताता है कि विचारण के समय उसका विवाद किन बातों पर होगा और वह इन कथनों का विवरण इतने विस्तार से देगा, जितना कि विरोधी पक्षकार के लिए उसका जवाब देना आवश्यक है।

आसान शब्दों में अभिवचन से तात्पर्य वादी के वादपत्र जिसमे वह अनुतोष की मांग करता है एंव प्रतिवादी के लिखित कथन जिसमे वह वादी के अनुतोष का खंडन करते हुए अपनी प्रतिरक्षा पेश करता है से है, इसी तरह किसी वाद के सम्बन्ध मे पक्षकारों की ओर से समय-समय पर न्यायालय में जो अभिवाक, माँग, दावे, आवेदन आदि लिखित में प्रस्तुत किए जाते है, चाहे वे वाद के किसी भी प्रक्रम में प्रेषित किए गए हों, अभिवचन कहलाते है|

यह भी जाने – लोक दस्तावेज एवं प्राइवेट दस्तावेज क्या है | साक्ष्य अधिनियम धारा 74 एवं धारा 75

अभिवचन कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्यतः अभि-वचन दो प्रकार के माने गए है –

(i) वादपत्र (plaint), (ii) लिखित कथन (written statement) 

(i) वादपत्र (plaint)

वादपत्र से तात्पर्य किसी मामले में वादी की ओर से प्रस्तुत किया गया दावे का कथन है, जिसमें वादी सभी आवश्यक विवरणों सहित वाद हेतुक (Cause of action) का उल्लेख करता है। 

वादपत्र के अन्तर्गत वाद – हेतुक, वाद में के पक्षकार, न्यायालय की अधिकारिता, वाद की विषय – वस्तु तथा दावाकृत अनुतोष आदि अन्तर्वस्तुएँ सम्मलित है। 

(ii) लिखित कथन (written statement)

लिखित कथन से तात्पर्य – प्रतिवादी द्वारा अपने बचाव में पेश किये गए कथनों से है, जिसमें प्रतिवादी, वादी द्वारा वादपत्र में कथित किए गए प्रत्येक तात्विक या सारवान तथ्य का उत्तर देता है। साथ ही ऐसे नये तथ्यों का भी उल्लेख करता है जो उसके पक्ष मे होते है।

लिखित-कथन मे प्रतिवादी की ओर से गुजराई का दावा होता है अथवा कोई नये वाकयात प्रस्तुत किए जाते है तो वादी को उसका पुन: प्रत्युत्तर देने का अवसर मिलता है जिसे जवाबुल जवाब भी कहा जाता है|

यह भी जाने – धारा 4 | उपधारणा क्या है, अर्थ, परिभाषा एंव इसके प्रकार | Presumption in hindi

अभिवचन के उद्देश्य –

मुख्य रूप से अभि-वचन के उद्देश्य निम्नलिखित है –

(1) दूसरे पक्ष को उचित सूचना देना –

अभि-वचन के माध्यम से दूसरे पक्ष को मामले के बारें में जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे विपक्षी पक्षकार अपनी प्रतिरक्षा में उचित कदम उठा सकता अभिवचन की अनुपस्थिति में ऐसा संभव नहीं हो पाता।

(2) निश्चित विवाद बिन्दुओं का पता लगाना एवं सीमित करना –

यथार्थता के साथ उन बिन्दुओं को अभिनिश्चित करना, जिन पर पक्षकार सहमत है और जिन पर पक्षकारों में मतभेद हैं और इस तरह अभि-वचन का प्रमुख उद्देश्य पक्षकारों को निश्चित विवाद बिन्दुओं पर सीमित कर देना है। अभि-वचन का उद्देश्य किसी विवाद में पक्षकारों का ध्यान विवाद पर केन्द्रित करना है, जिससे विवाद को मुख्य रूप से केवल वादपत्रों तक ही सीमित किया जा सके|

(3) अनावश्यक खर्च एवं कठिनाइयों को कम करना –

अभि-वचन के कारण पक्षकार स्वयं यह जान जाते हैं कि कौनसे मामले विवाद के लिए बचे हैं तथा किन तथ्यों को उन्हें विचारण के दौरान साबित करना है और इस प्रकार उन्हें वही साक्ष्य प्रस्तुत करना होता है, जो समुचित हो। इस प्रकार पक्षकार अनावश्यक खर्च एवं परेशानी से बच जाते हैं।

(4) असंगताएं दूर करना –

अभि-वचन का मुख्य उद्देश्य असंगत तथ्यों को दूर करना है तथा मामले के पक्षकारों को विवाद ग्रस्त विषय वस्तु तक सीमित करना है। किसी भी वाद में विनिर्दिष्ट अभिवचन किया जाना आवश्यक है।

(5) न्यायालय को सहायता प्रदान करना –

अभि-वचन के द्वारा न केवल पक्षकारों को सहायता मिलती है, वरन न्यायालय को भी विवाद को सुलझाने में सहायता मिलती है। यानि न्यायिक कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए अभिवचनों का होना आवश्यक है क्योंकि अभिवचन के नियम विधिपूर्ण निश्चय तक पहुँचने के लिए सहायक के रूप में होते हैं।

यह भी जाने – दोहरे खतरे से संरक्षण (Double Jeopardy) का सिद्धान्त और इसके प्रमुख अपवाद

(6) पक्षकारों के कथन में परिवर्तन से रोकना –

अभि-वचन का उद्देश्य पक्षकारों के मध्य उठने वाले विवाद का पता लगाना तथा उसे कम करना है। अभिवचन के प्रस्तुतीकरण के पश्चात् पक्षकार उसमें न्यायालय के अनुमति के बिना परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। इससे पक्षकार विवाद तक ही सीमित रहते हैं तथा परिवर्तन नहीं कर सकते हैं।

(7) अपीलीय न्यायालय को सहायता प्रदान करना –

जब विचारण न्यायालय के द्वारा किसी विवाद का निपटारा कर दिया जाता है तथा उस निर्णय के विरुद्ध अपील की जाती है, तो पूर्व अभि-वचन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि पूरे विवाद का विवरण तथ्य तथा विचारण न्यायालय में किए गए अभिवचनों से पता चल जाता है।

अभिवचन का निर्वाचन –

भारत में निर्वचन के नियमों का कठोरता से पालन नहीं किया जाता है। अभिवचन का निर्वाचन उसके पूरे आशय के संदर्भ में किया जाना चाहिए। उदारता का अर्थ यह नहीं लगाना चाहिए कि अधिवक्ताओं के द्वारा अभिवचनों के नियमों की उपेक्षा की जानी लगे।

न्यायालय को अभिवचन के सार की ओर ध्यान देना चाहिए, न कि शब्दों पर| प्रक्रिया न्याय के हित में है, न कि उन पर प्रभावी हो जाये। साथ ही वादी का मामला केवल अभिवचन में कुछ तकनीकी कमी के कारण खारिज नहीं करना चाहिए, यदि वह मामले के वास्तविक विवादित तथ्यों के संबंध में सही है तथा साथ ही अभिवचनों को तकनीकी रूप से नहीं पढ़ा जाना चाहिए|

उदाहरण – जब कोई व्यक्ति किसी वसीयत पर विश्वास करता है तथा यह अभिवचन करता है कि इसका निष्पादन वसीयतकर्ता ने किया है, तब उक्त अभि-वचन का निर्वचन इस तरह से किया जाएगा कि वसीयतकर्ता ने स्वस्थ एवं गतिशील मानसिक स्थिति में उसे निष्पादित किया था।

न्यायालयों के द्वारा इस प्रकार से निर्वाचन किया जाएगा, जिससे पक्षकारों के वास्तविक अधिकारों का हल हो सके, न कि उनके अधिकारों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न की जाए, परन्तु यह तब हो, जबकि अभिवचनों में दिये गए तथ्यों से इस प्रकार से हल किया जाना न्याय संगत हो, चाहे विशिष्ट तरीके, से वह प्रार्थना नहीं की गयी हो।

जहाँ प्रश्नगत मुद्दे का निर्वाचन किया जाना नियमों के असंगत नहीं होता है, तो वहाँ उसका निर्वाचन अपीलीय प्राधिकारी द्वारा किया जा सकता है।

सम्बंधित पोस्ट –

पत्नी, संतान और माता-पिता के भरण-पोषण से सम्बन्धित प्रावधान – धारा 125 सीआरपीसी 1973

समन केस क्या है, मजिस्ट्रेट द्वारा इसका विचारण कैसे किया जाता है

सीपीसी के तहत डिक्री के निष्पादन के विभिन्न तरीके क्या है | Mode Of Execution Order 21 Rule 26 To 36 CPC

नोट – पोस्ट से सम्बंधित सामग्री एंव अपडेट जरुर  शेयर करें।

संदर्भ – बुक मुकेश अग्रवाल